Amitabh Bachchan Facts In Hindi-अमिताभ बच्चन के बारे में रोचक तथ्य
दोस्तों हम आज आपलोगों को अमिताभ बच्चन के बारे में कुछ बताने ज रहे है , जो बॉलीवुड के जाने मने बादसाह है , अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना बहुत नाम कमी है , तो आइये हम आपलोगों को अमिताभ बच्चन के बारे रोचक तथ्य बताते है , जो सायद आपलोगों ने कभी नहीं सुना होगा …………….
अमिताभ बच्चन के बारे में रोचक तथ्य-Amitabh Bachchan Facts In Hindi
1. अमिताभ बच्चन का जन्म 1942 उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ |
2. अमिताभ के पिता का नाम हरिबंश राय बच्चन था |
3. बच्चन को अपने पूरे जिन्दगी में 1991 अचीवमेंट अवार्ड से पुरस्कृत हुए है |
4. अमिताभ ने अपने सुरुआती दौर में कई राते मरीन दीवर के राखी बेंच पर बिताई है |
5. बच्चन जितने असफल थे आज उतने ही सफल इनसन है उनके जिन्दगी में बहुत सारे उतर चढ़ाव आये लेकिन उन्होंने सबका सामना किया और आज सबसे सफल एक्टर है |
6. बच्चन की पत्नी का नाम जया बच्चन है |
7. बच्चन और जया बच्चन ने लगभग 30 फिल्मो में एक साथ काम किया है , और इनकी आखरी कपल फिल्म “कभी ख़ुशी कभी गम” है |
8. बच्चन को “गाना” गाना भी बहुत पसंद है |
9. बच्चन और जया बच्चन को नादिरा ने पहली बार रोमांस कटे हुए देखा था |
10. अमिताभ अपने बच्चो के साथ बहुत घुल मिल कर रहते है , और मजाक भी किया करते है |
11. अमिताभ अपने इस उम्र में भी रैप पर जलवा बिखेरते है |
12. अमिताभ कहते है की मेरे जाने के बाद मेरी प्रॉपर्टी में मेरे बेटे और बेटी को बराबर हिस्सा मिलेगा |
13. अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के साथ मात्र एक ही फिल्म की है , इसमें ऋषि कपूर के पिता की रोल अदा की है , फिल्म का नाम “102 नॉट आउट” है |
14. अमिताभ बच्चन अपने दोनों हाथो से लिख सकते है दाये और बाये से भी |
15. बच्चन के सबसे अच्छे दोस्त सतत्रुहन सिन्हा है |
16. बच्चन को विजय नाम बहुत पसंद था और उन्होंने लगभग 20 फिल्मो से भी ज्यदा में अपना नाम विजय ही रखा था |
17. बच्चन का एक शो “कौन बनेगा करोड़ पति” है |
18. बच्चन ने 30 फिट की उचाई से स्टैंड दिए थे अक्स फिल्म में जबकि उनको मास पेशियों की बीमारी थी फिर भी |
19. अमिताभ को जो एक्टर बहुत पसंद आता है वो उन्हें चिट्ठी लिखकर उसका प्रोत्साहन बताते है |
20. अमिताभ का वैक्स स्टैचू लंदन के तुसाद म्यूज़ियम में लगाया गया है |